पुल निर्माण शुरू नहीं हुआ तो लोस चुनाव का होगा बहिष्कार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 26, 2023

पुल निर्माण शुरू नहीं हुआ तो लोस चुनाव का होगा बहिष्कार

ग्राम पंचायत बड़ागांव में पुल निर्माण विषय पर हुई बैठक 

बांदा, के एस दुबे । बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव के रामशाला मंदिर में इछावर-विंदौर यमुना नदी पर पहले से प्रस्तावित पुल निर्माण के विषय में आवश्यक बैठक ग्रामवासियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रामवासियों से पुल निर्माण के विषय में गहन चर्चा हुई। पुल न बनने के कारणों पर ग्रामवासियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द सरकार पुल का निर्माण नहीं शुरू करती तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और लोकसभा चुनाव में समस्त तिरहार वासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। किसी भी प्रत्याशी को गांव में नहीं घुसने देंगे। क्योंकि ये समस्या हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है। 

पुल निर्माण को लेकर बैठक में मौजूद ग्रामीण

गांव के बुजुर्ग श्याम सुंदर राठौर, रामचंद्र चौहान व जयकरण सिंह गौतम ने बताया कि तिरहर क्षेत्र में पुल न बनने से हमारे बच्चे-बच्चियों के शादी-संबंध में दिक्कतें आती हैं और बरसात में बाढ़ के समय यह पूरा क्षेत्र टापू बन जाता है। बीमार व्यक्ति का इलाज सही न होने से कई लोगों की मौतें तक हुई हैं। सोनामऊ के पारसनाथ बाजपेई व गौरी खुर्द के जयविजय सिंह (मेंबर) ने कहा कि इस पुल का निर्माण बहुत जरूरी है और हम अभी सरकार से मांग कर रहे हैं कि अविलंब पुल का निर्माण शुरू कराएं अन्यथा क्षेत्र की जनता अपने अधिकार के एक बड़ा जनांदोलन करने को बाध्य होगी। गांव के रविदेव राठौर व कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे तिरहार क्षेत्र की सभी सरकारों ने उपेक्षा की है। अब और उपेक्षा बर्दाश्त नहीं। अगर शासन ने जल्द पुल का निर्माण शुरू नहीं कराया तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे व क्षेत्र के हर में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में गांव वालों की सर्वसम्मति से 10 व्यक्तियों को पुल निर्माण संघर्ष समिति में शामिल किया गया जो आगे की रणनीति बनाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से संघर्ष समिति के समन्यवक पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले, अनिलपाल सिंह, राजू कछवाह, अखिलेश सिंह, अजय सिंह, हिमांशु सिंह, प्रमोद गुप्ता, दिलीप सिंह, मान सिंह गौतम, बुधराज, सुरेश, दिनेश चौहान, सुनील तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, रामचंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages