मणिपुर घटना के दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 28, 2023

मणिपुर घटना के दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

बिजली संकट को लेकर भी किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंपा 

बांदा, के एस दुबे । मणिपुर घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने और किसानों को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन ने साथी किसानों के साथ ज्ञापन सौंपा। बुंदेलखंड के साथ मजदूर संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन के नेतृत्व मे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों को सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया कि खासकर विधानसभा क्षेत्र 233 बबेरू में हमारे किसान भाइयों को जैसे ग्राम पंचायत बड़ागांव, मिलाथू, निलाथू, भदेहदू, पारा बिहारी, अरथरा, गुजैनी, भभुआ, पिडारन, आदि मुख्य रूप से एवं बबेरू विधानसभा क्षेत्र और बांदा में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों

ज्ञापन सौंपते किसान नेता व अन्य

मे हमारे किसान भाइयों को पर्याप्त मात्रा मे वोल्टेज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिस कारण से हमारे किसानो भाइयों की धान की फसलें बर्बाद हो रही है। अतः हमारे किसान भाइयों को पर्याप्त मात्रा मे जल्द से जल्द वोल्टेज उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा मणिपुर में जो हमारी माताओं बहनों को निर्वस्त्र करके उनको सड़कों पर घुमाया गया, इसके बाद उनके साथ गैंगरेप भी किया गया, जो इस प्रकार की घटना हमारे भारत देश मे घटित हुई है, हम इसकी कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हैं। जल्द से जल्द इस घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भेजकर उनको फांसी की सजा सुनाई जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री दयाराम निषाद, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद प्रजापति, जिला महामंत्री जीतू सिंह ठाकुर, तहसील अध्यक्ष अतर्रा लवलेश कुमार यादव, राजेश निषाद, रामजस साहू, शिव बाबू गोस्वामी, वरिष्ठ समाजसेवी जिला प्रभारी वरदानी प्रसाद प्रजापति, राज सिंह आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages