विद्यालय की जल निकासी समस्या कराएं दूर : सीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 26, 2023

विद्यालय की जल निकासी समस्या कराएं दूर : सीडीओ

बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू करायें अभ्युदय कोचिंग

फतेहपुर, मो. शमशाद । राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा में देय सुविधाओ एवं आवश्यक सामग्री की पूर्ति हेतु प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विद्यालय में कक्षा-1 से 12 तक कक्षाएं संचालित हैं। जिसमे 490 छात्र-छात्राओं की क्षमता के सापेक्ष 384 अध्ययनरत है। उनको निःशुल्क भोजन, नाश्ता, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, खेल सामग्री, मनोरंजन हेतु एलईडी टीवी, फ्री डिस्क कनेक्शन, यूनिफॉर्म एवं प्रयोगशाला सामग्री को उपलब्ध कराने के संबंध में समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी शासनादेश में निहित मानकों व प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए जेम पोर्टल के मध्यम से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए सामग्री की आपूर्ति की जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में जल निकासी की समस्या का निराकरण करने के

बैठक में भाग लेते सीडीओ व अन्य।

लिए कार्य का स्टीमेट बनाकर नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि अध्ययनरत छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्राचार करते हुए कैंप का अयोजन कराया जाये। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग शुरू की जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक समाज कल्याण प्रयागराज, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages