व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 28, 2023

व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

बबेरू कस्बे के कुशवाहा कालोनी में हुई थी चोरी 

पुलिस ने नगदी समेत तीन चोरों को किया गिरफ्तार 

बांदा, के एस दुबे । बबेरू कस्बे में व्यापारी के घर गुरुवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने चार लाख रुपया नगद और अन्य सामान पार कर दिया था। शुक्रवार की सुबह जब परिजन जागे तो उन्हें मामले की जानकारी हो सकी। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। हरकत में आई पुलिस ने तत्काल शक के आधार पर व्यापारी के चचेरे भाई को पकड़ लिया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो चचेरे भाई ने सब कुछ उगल दिया और लगभग 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने माल बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बबेरू कस्बे के कुशवाहा कालोनी निवासी नसीम अहमद पुत्र इकबाल आलू का थोक व्यापारी है। गुरुवार की देर शाम वह एक सप्ताह की बिक्री व उधारी की वसूली करीब 4 लाख रुपया गुल्लक में रखकर खाना खाने के लिए दूसरी मंजिल चला गया और वहीं सो गया। सुबह जब माता-पिता की नींद खुली तो देखा गुल्लक गायब थी। पिता ने मामले की जानकारी नसीम को दी। नसीम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह और कोतवाली प्रभारी पंकज व कस्बा

पुलिस गिरफ्त में तीनो चोर

इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। व्यापारी से पूछतांछ की। शक के आधार पर पुलिस ने व्यापारी के ही चचेरे भाई अरमान पुत्र मुन्ना की जानकारी ली तो पता चला कि वह रात में घर पर था। लेकिन किस वक्त वह चला गया। इस बात की जानकारी नहीं है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर अतर्रा रोड स्थित घसिला तालाब के पास स्कूटी से जा रहे तीन लोगों को दबोच लिया। पूछतांछ के दौरान उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 3,078,60 रुपए बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि चोरी का जो रुपया बरामद हुआ है, वह तीनो लोग अर्जुन, सोनू और अरमान बटवारा करने जा रहे थे। रुपया स्कूटी की डिग्गी में पड़ा हुआ था। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने कुछ ही घंटों में चोरी का खुलासा वाले पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages