फतेहपुर, मो. शमशाद । शासन की ओर से चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत जमरावां वार्ड के जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंह रिंकू लोहारी ने सहिमापुर गांव के मजरे डोलेपुर में कामधेनु गौशाला पहुंचकर धरती के गहने रोपने का काम किया। उन्होने उपस्थित सभी लोगों को पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। डोलेपुर गांव स्थित कामधेनु गौशाला में जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने ग्राम प्रधान जमुना सिंह चौहान व ग्रामीणों संग मिलकर पाखर, बरगद, बेल, नीम आदि के पौधों का रोपण किया। पौधरोपण के दौरान जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जब यह पेड़ बड़े हो जायेंगे तो गौशाला में रहने वाले गोवंशों
गौशाला में पौध रोपित करते जिला पंचायत सदस्य। |
को बहुत बड़ी राहत गर्मियों में मिलेगी। वृक्षों से वातावरण भी शुद्ध रहेगा। उन्होने कहा कि सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। क्योंकि यही पौध बड़े होकर वृक्ष का रूप लेते हैं और यही वृक्ष हमें शुद्ध आक्सीजन भी प्रदान करते हैं। वृक्षों से फलों के साथ-साथ औषधियां भी प्राप्त होती हैं। इसलिए सभी लोग पौधों के संरक्षण का भी संकल्प अवश्य लें। इस मौके पर पूर्व प्रधान लाखन सिंह, पूर्व प्रधान महावीर, बच्चा सिंह, हरिवंश सिंह, पूणेन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, राजन, शैलेंद्र, जय सिंह, जयदीप सिंह तोमर, रज्जू सिंह, वंश बहादुर सिंह, मोहनलाल सविता, देवीदयाल सिंह, आनंद सिंह, जयपाल सिंह, ननकई यादव, गोलू सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment