पड़मई में गौशाला का विधायक ने किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 27, 2023

पड़मई में गौशाला का विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक ने गोवंश को गुड़ भी खिलाया 

नरैनी, के एस दुबे । विधायक ने पड़मई गांव में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। गौवांशो की भोजन पानी व छाया की व्यवस्थाओं को देखने के बाद गायों को गुड़ भी खिलाया। क्षेत्र के पड़मई गांव में ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी में अस्थाई गौशाला संचालित हो रही है। गौशाला में 400 गौवंश पल रहे हैं और सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं। विधायक ओममणी

गौशाला में गोवंश को गुड़ खिलातीं विधायक ओममणि वर्मा 

वर्मा ने ग्राम प्रधान द्वारा संचालित गौशाला में गौवंशों के बीच कुछ समय बिताया। गायों और उनके बछड़ों को गुड़ खिलाया तथा गायों की सही स्थिति देख ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। साथ ही ग्राम प्रधान सुमन देवी को वर्षा ऋतु में गौवंशों के बैठने के स्थान को सूखा रखने व समय-समय पर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages