नहर में डूबा युवक लापता, तलाश जारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 31, 2023

नहर में डूबा युवक लापता, तलाश जारी

युवक ने मोबाइल फोन नहर पटरी पर रखा, फिर लगाई छलांग 

अतर्रा, के एस दुबे । अज्ञात कारणों के चलते एक युवक सोमवार की सुबह अपने घर से निकला और अतर्रा केन नहर पुल पर जा पहुंचा। परिजनों को शक हुआ तो उसके पीछे पहुंचे, परिजनों को आता देखकर युवक ने अपना मोबाइल नहर पटरी पर रखा और छलांग लगा दी। मौके पर हायतौबा मच गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों कई घंटे तक नहर के पानी में युवक की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शाम को सात बजे तक युवक का जिंदा या मुर्दा बरामद नहीं हो सका था, उसकी तलाश की जा रही है। 

उफनाती नहर के पास खड़े पुलिस कर्मी

कस्बे के ब्रह्म नगर मोहल्ला निवासी अंशुल वर्मा (22) पुत्र गुलाबचंद्र सोमवार सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों के चलते घर से निकल कर नहर के लोहिया पुल के पास जा पहुंचा। इधर परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई, तो परिवारीजन पीछा करते हुए नहर के पास पहुंचे ही थे कि युवक ने अपना मोबाइल फोन नहर की पटरी में फेंक आत्महत्या करने की नियत से नहर में छलांग लगा दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन-फानन गोताखोरों को बुला उसकी तलाश कराना शुरू किया, लेकिन देर शाम 7 बजे तक उसका शव बरामद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि युवक शारीरिक व मानसिक रूप से गड़बड़ था, जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा था। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके बारे में परिजन जानकारी नहीं दे पा रहे। खबर लिखे जाने तक युवक की नहर में तलाश की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages