प्राधिकरण की आय बढ़ाने को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाएं : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 31, 2023

प्राधिकरण की आय बढ़ाने को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाएं : आयुक्त

अवैध निर्माण रोकें, आवासीय भवनों के मानचित्र को समय से करें स्वीकृत 

विकास प्राधिकरण की 65वीं बोर्ड बैठक मयूर भवन में हुई संपन्न 

बांदा, के एस दुबे । आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल आरपी सिंह की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण की 65वीं बोर्ड बैठक मयूर भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिये कि विकास प्राधिकरण की आय को बढ़ाने के लिए प्रवर्तन कार्य में तेजी लाई जाए और विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण को रोकने व आवासीय भवनों के मानचित्र को समय से स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना, तुलसी नगर आवासीय योजना एवं अवस्थापना निधि के अन्तर्गत वित्तीय 2023-24 में कराये जाने वाले कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई और पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में जलापूर्ति सम्बन्धित कार्या को जल

प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मौजूद आयुक्त और डीएम

निगम से शीघ्र कराये जाने के निर्देश जल निगम के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने तुलसी नगर आवासीय योजना एवं पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में विद्युतीकरण का कार्य कराये जाने के लिए विद्युत विभाग से कार्य कराये जाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने प्राधिकरण का लैण्डबैंक (भूमि अधिग्रहण) किये जाने के लिए एक 6 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में बाबूलाल चौराहे का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 12.96 लाख रूपये तथा ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाने के कार्य के लिए रुपए 11 लाख स्वीकृत किये जाने तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित कराये जाने के लिए 9 लाख की स्वीकृति दी गई। 

बैठक में तुलसी नगर आवासीय योजना में पहले आओ-पहले पाओ के अन्तर्गत टाइप-1 व टाइप-2 के भवनों के पंजीकरण दिनांक 1 जून से 31 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों के आवंटन के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। बाबूलाल चौराहा स्थित राइफल क्लब को कामर्शियल बनाये जाने संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बांदा विकास प्राधिकरण की पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में जिला पंचायत की बाउन्ड्री से रास्ते के बनाये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। तुलसी नगर आवासीय योजना व पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना के सर्किल रेट को कास्ट इन्पलेशन इन्डेक्स के आधार पर दरों को संशोधित किये जाने के निर्देश दिये गये।  आयुक्त ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि इंदिरा नगर के जलभराव की समस्या का निराकरण शीघ्र कराये जाने नगर पालिका आगणन तैयार कर नगर विकास विभाग को प्रेषित कर अग्रिम कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माण न होने पाये एवं अवैध निर्माण होने की दशा में तत्काल निर्माण को रोकने की कार्यवही की जाए। आनलाइन प्राप्त मानचित्रों का तत्काल निस्तारण की कार्यवाही की जाए। यदि मानचित्र में कोई कमियां पायी जाती हैं तो सम्बन्धित आर्किटेक्ट आवेदक को बुलाकर आपत्तियों का निराकरण कराकर निस्तारण की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि विकास प्राधिकरण की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाए। बैठक में दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, विकास प्राधिकरण समिति के सदस्यगण सहित राजेश कुमार सचिव विकास प्राधिकरण, मुख्य कोषाधिकारी, एनके पुष्कर्णा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग झांसी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम, आवास विकास परिषद सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages