स्टूडेंट पुलिस कैडेट अभियान के तहत तिंदवारी थाने में आयोजित हुआ कार्यक्रम
कक्षा 9 की छात्रा को बनाया गया एक दिन का थाना प्रभारी
बांदा, के एस दुबे । छात्राओं को विभिन्न संगठित और असंगठित अपराधों से बचाने तथा उन्हे विभिन्न विभागों की कार्यशैली के बारे में जागरुक करने के लिए चलाये जा रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट अभियान के तहत एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन पर बुधवार को तिंदवारी थाने में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को पुलिस कार्यशैली के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही कक्षा 9 की छात्रा निधि सिंह को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया।
जागरूकता रैली निकालती छात्राएं |
बुधवार को थानाध्यक्ष तिन्दवारी कौशल सिंह द्वारा थाना तिंदवारी पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को थाना तिन्दवारी का भ्रमण कराकर उन्हे पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया। इस दौरान छात्राओं को थाना परिसर, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, सीसीटीएनएस आदि का भ्रमण कराया गया। इसके साथ ही विभिन्न थाना अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कक्षा 9 की छात्रा निधि सिंह को एक दिवस का थानाध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त एक दिवस की थानाध्यक्ष द्वारा जनसुनवाई की गई, जिसमें एक महिला विमला पत्नी मुन्ना निवासी सहिंगा द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र सुनवाई करते हुए तत्काल दूसरे पक्ष को थाने बुलाकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को हल कराया गया। एक दिवस के थानाध्यक्ष द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्य सरकार को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment