समाज के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का किया आवाहन
शहर के प्रमुख चौराहे पर महरानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने की मांग
बांदा, के एस दुबे । आजादी की 77वीं वर्षगांठ की आहट के साथ ही जिले में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों को नमन किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश और घर घर तिरंगा अभियान की धूम समूचे जिले में दिख रही है। इसीक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी शहीदों को नमन करते हुए दिव्य मिट्टी कलश का विधिवत पूजन किया और संगोष्ठी के जरिए अमर शहीदों को याद किया।
संगोष्ठी में भाग लेते क्षत्रिय महासभा के लोग |
रविवार को शहर के सिविल लाइन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कालिंजर दुर्ग की चंदेलवंश की राजकुमारी और गोंडवाना स्टेट की महारानी वीरांगना दुर्गावती के युद्ध कौशल को याद करते हुए दुश्मनों पर उनकी ऐतिहासिक विजय को स्मरण किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं कालिंजर दुर्ग से लाए गए दिव्य मिट्टी कलश का पूजन अर्चन कर वहां की पावन रज को नमन किया गया। इसके बाद आयोजित परिचर्चा संगोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन सिंह ने, डा.इंद्रवीर सिंह ने रानी दुर्गावती के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। मनमोहन सिंह ने समाज के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए अपना सकारात्मक योगदान देने की नसीहत दी। एसके सिंह क्षत्रियों के त्याग और राष्ट्र प्रेम की भावना की चर्चा की और गौरवशाली इतिहास को नमन किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार ने देशप्रेम एवं राष्ट्र गौरव को स्मरण करते हुये महरानी दुर्गावती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने रानी दुर्गावती को जिले की अमूल्य ऐतिहासिक धरोहर बताया। अधिवक्ता श्याम सिंह ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरगाथा से समूचे जिले को परिचित कराने के लिए शहर में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित होनी चाहिये। कैप्टन एसवी सिंह राठौर ने स्वतंत्रता से पूर्व तथा स्वतंत्रता के बाद देश के रक्षार्थ शहीद हुये अमर सेनानियों को याद किया और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह कछवाह मुरवल ने भी सभी को राष्ट्रप्रेम का संदेश देते हुये महरानी दुर्गावती के विजय दिवस को स्मरण किया। कार्यक्रम संयोजक यशपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
स्कूल में तिरंगा बनाकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी करते बच्चे
तिरंगा बनाकर बच्चों ने की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां
बांदा। समूचे जनपद में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है, स्कूलों-कालेजों में आजादी का महोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। रविवार को शहर के डीआर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक चंद्रमौली भारद्वाज के निर्देशन में बच्चों ने आकर्षक तिरंगा बनाकर आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप
दिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया। प्रबंधक श्री भारद्वाज ने बताया कि 15 अगस्त को स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुलदीप त्रिपाठी, पीयूष द्विवेदी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment