शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपटहरी मुहल्ले का मामला
बांदा, के एस दुबे । मामूली बात को लेकर हुए विवाद में युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। वारदात करके मौके से भाग रहे युवक को पड़ोसियों ने दबोच लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपटहरी मुहल्ला निवासी फैसल (20) पुत्र अब्दुल रशीद घर में ही दुकान किए है। रविवार की सुबह वह घर के बाहर घूम रहा था। तभी पड़ोसी तमरोज और अल्लाजान जुआं खेल रहे थे। अल्लाजान रुपया हार गया। इस पर अल्लाजान ने
चाकू से घायल युवक फैसल (बीच में) |
नजदीक खड़े फैसल की जेब में हाथ डाल दिया। फैसल ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे भला-बुरा कहा। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया और लपटा झपटी हो गई। अल्लाजान ने फैसल की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अल्लाजान को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment