नगदी व सोने चांदी के आभूषण बरामद
टीम को सीओ ने पचीस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा
फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले में बीते दिनों अधिवक्ता के घर पर हुई चोरी का स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगदी, जेवर, मोबाईल और लाकर तोड़ने का सामान बरामद किया है। कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि बीते छः जनवरी को शहर के बसन्त कालोनी अरबपुर निवासी अधिवक्ता मो० अयूब के घर का ताला तोड़कर चोर आलमारी में रखा हुआ पैसा व जेवरात चुरा कर रफूचक्कर हो गए थे। संदिग्ध गली में लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे। घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। शुक्रवार को रात को स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, सिपाही विपिन
खुलासे की जानकारी देते सीओ सुशील कुमाद दुबे व पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्त। |
मिश्रा, कोतवाल तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक भारत सिंह, अनुज यादव, गुलाब मौर्या ने गढी़वा पक्की पुलिया के पास से ग्राम मऊ थान मोहनलालगंज जनपद लखनऊ निवासी मुशर्रफ खान पुत्र किफायत अली, पनी मोहल्ला निवासी आफाक पुत्र मोहम्मद शफी उर्फ टुइया को गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से चोरी के एक लाख तीन हजार रुपया नगद, सोने चांदी के आभूषण, तीन मोबाइल, सब्बल, कटर बरामद किया है। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। सीओ ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment