राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुआ मंथन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 23, 2023

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुआ मंथन

वार्ता बैठक का आयोजन कर दिए गए निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. बब्बू सारंग के निर्देश पर आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में बुधवार को लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए अपर जिला जज नोडल अधिकारी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में वार्ता बैठक का आयोजन किया गया। इसमें लाल सिंह यादव डिप्टी कलेक्टर, गवेंद्र गौतम क्षेत्राधिकारी सदर, जितेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार, रामचंद्र सिंह तहसीलदार अतर्रा, संतोष कुमार कुशवाहा तहसीलदार बबेरू, वेदप्रकाश नायब तहसीलदार पैलानी व लखन िंसह राजपूत तहसीलदार नरैनी मौजूद रहे। 

बैठक में मौजूद जिला जज व अन्य अधिकारीगण

बैठक में अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंजू कांबोज भी शामिल रहीं। नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि वह इस लोग अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजस्व वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पुलिस कर्मियों द्वारा पैकारों के माध्यम से प्राप्त होने वाली न्यायालयों एवं बैंकों की नोटिसों का शत प्रतिश्ज्ञत तामीला कराना सुनिचित करें। ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल् बनाया जा सके। इसके साथ ही प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रोहित सिन्हा बांदा और महेंद्र प्रसाद चौधरी मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण ने अपने-अपने कक्ष में राष्ट्रीय लोकक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए वार्ता बैठक का आयोजन किया। इसमें अधिवक्ताओं व बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वर्ता कर वादकारियों को सुलह के लिए प्रेरित कर पारिवारिक, वैवाहिक वादों एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के अधिक से अधिक निस्तारण के लिए विचार विमर्श किया गया। अपर जिला जज अंजू कांबोज ने बताया कि इस मेगा राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेश्ज्ञन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद, भरण पोषण संबंधी वाद, चेक बाउंस व मोटर यान अधिनियम संबंधी वार, शमीनय दांडिक वाद, राजस्व वाद, चकबंदी वाद, बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन संबंधी वाद जलकर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारिण के खिलाफ अपील आदि का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। इस बैठक में सभी न्यायाधीश उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages