बाइक रैली की माध्यमिक शिक्षक संघ ने बनाई रणनीति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 6, 2023

बाइक रैली की माध्यमिक शिक्षक संघ ने बनाई रणनीति

पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य समस्याओं को लेकर नौ को निकाली जायेगी रैली

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक रविवार को शिक्षक भवन में आयोजित हुई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए आगामी नौ अगस्त को निकाली जाने वाली बाइक रैली की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला ने कहा कि मोटरसाइकिल रैली नहर कालोनी से निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचेगी। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। उन्होने कहा कि नवीन आयोग गठन होने से शिक्षकों की सेवा सुरक्षा कमजोर हुई है। स्व. ओम प्रकाश शर्मा ने जीवन भर संघर्ष करके शिक्षक समाज को जो उपलब्धियां दिलाइंर् उनकी रक्षा करना और शेष उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना हम सभी शिक्षकों का कर्तव्य है। जिला मंत्री पुष्पराज ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रमुख मांग है। वरिष्ठ शिक्षक नेता अमित कुमार सिंह ने वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं की चर्चा

बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला।

करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन की बात कही। बैठक को योंगेद्र कुमार, समरजीत, बलराम आदि ने भी संबोधित किया। सेनीपुर के पटेल सेवाधर्म इंटर कालेज के सहायक अध्यापक अंबरीश कुमार त्रिपाठी का प्रबंधक द्वारा निलंबन किए जाने को अवैधानिक व अनैतिक बताया। संगठन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग किया कि संबंधित शिक्षक का निलंबन तत्काल वापस कराया जाये। इस मौके पर अभिषेक यादव, राजेश कुमार, धु्रव कुमार, सुभाष चंद्र, अनुज त्रिवेदी, सुशील कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, अमित कुमार वर्मा, अनिल कुमार शुक्ल, सोनू कुमार, राजकुमार सिंह, पंकज कुमार पटेल भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages