समुदाय विशेष पर आरोप लगा पुत्री की बरामदगी की लगाई गुहार
फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर विशेष समुदाय के लोगों पर नाबालिग पुत्री का अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए पुत्री की सकुशल बरामदगी किए जाने की गुहार लगाई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है और छात्रा को बालिग भी बताया है। जबकि परिजनों ने पुत्री को नाबालिग बताते हुए कुछ लोगों पर अपहरण किए जाने का आरोप लगाया है। एसपी से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये जाने का भरोसा दिलाया। एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में एकारी गांव निवासी जमील अहमद पुत्र नन्हू ने बताया कि उसकी पुत्री कु. सायना बानो उर्फ सैना बानो 16 वर्ष की जन्मतिथि 09 मार्च 2007 है। एक अगस्त को 11 बजे दिन में शौच क्रिया के लिए जंगल गई थी। जो वापस नहीं आई। 02 अगस्त को थाना थरियांव में सूचना भी दी गई। 04 अगस्त को गांव के ही गुलफेशा पुत्र खालिक ने बताया कि पुत्री सैना बानो उर्फ सायना बानो घटना वाले दिन दोपहर बारह बजे हाईवे
एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित। |
पर गांव के मोड़ के समीप गांव के ही जसवंत दिवाकर पुत्र सुरेश, जितेंद्र दिवाकर पुत्र दशरथ, जितेंद्र की पत्नी ममता देवी व साला राजेंद्र दिवाकर पुत्र हीरालाल निवासी सलेमपुर थाना थरियांव के साथ चार पहिया गाड़ी में दिखी थी। जो फतेहपुर की ओर चले गये थे। इस सूचना पर वह अपने पुत्रों व पत्नी के साथ जितेंद्र के घर जानकारी लेने गया तो जितेंद्र व उसकी पत्नी ममता ने कहा कि सायना को ठिकाने लगा दिया है। जो करना हो कर लो। अगर कुछ किया तो झूठा मुकदमा लिखाकर जिंदगी भर जेल में भिजवा देंगे। जब वह थाने पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसे आशंका है कि उसकी पुत्री का अपहरण किया गया है उसकी जान का भी खतरा है। पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी किए जाने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment