सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 23, 2023

सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा 

समस्याओं का समाधान न होने और उपेक्षा से गुस्सा 

बांदा, के एस दुबे । सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन ने बुधवार को प्रांतीय आवाहन पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के पहले दिन बुधवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उनकी समस्याओं का समाधान तो किया ही नहीं जा रहा है, इसके साथ ही उनकी उपेक्षा की जा रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार रैकवार की अगुवाई में जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि एसोसिएशन वर्षों से लंबित न्यायोचित मांगों पर विभाग एवं शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से परेशान है। उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। बताया गया कि यदि शासन, विभाग द्वारा ड्राइंग संवर्ग की मांगों पर विचार कर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में एक

ज्ञापन सौंपते एसोसिएशन के पदाधिकारीगण



साथ कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन को और तेज करते हुए हड़ताल की जाएगी। ज्ञान में मांग की गई है कि संगणक से सहायक अभियंता (सिविल) पद पर प्रोन्नति में वर्षों से लंबित उत्पन्न बाधाओं को दूर करते हुए सेवा नियमावली में संशोधन कराकर तत्काल प्रोन्नति की जाए। ड्राइंग संवर्क के पदों का पुनर्गइन कर त्रिस्तरीय पदोन्नति पदों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सेवा रेखांकन अधिष्ठान नियमावली 1984 संशोधित की जाए, इसके साथ ही संवर्क के कार्मिकों के लिए अवर अभियंता सिविल/यांत्रिक पद पर सीधे प्रोन्नति के लिए पृथक कोटा निधा्ररित किया जाए। ड्राइंग संवर्ग के सभी पदों पर 1 जनवरी 1986 से व्याप्त व्यापक वेतन विसंगति दूर करते हुए समतुल्य वेतनमान अनुमन्य किया जाए, संवर्ग के शासन द्वारा निधा्ररित कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही संवर्ग के सभी कर्मचारियों को समय-समय पर विभागीय प्रशिक्षण दिए जाने के साथ ही अन्य मांगों का भी ज्ञापन में उल्लेख किया गया है। इस दौरान एसेसिएशन के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages