सीएचसी बाउंड्री का गेट रोगियों को लूटने का अड्डा बना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 23, 2023

सीएचसी बाउंड्री का गेट रोगियों को लूटने का अड्डा बना

यहीं से सीएचसी परिसर में घुसते हैं प्राइवेट पैथालाजी संचालक व मेडिकल स्टोर कर्मी 

नरैनी, के एस दुबे । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की बाउंड्री में लगा गेट सरकारी अस्पताल आने वाले रोगियों को लूटने का प्रमुख द्वार बन गया है।मेडिकल स्टोर और प्राइवेट पैथालाजी संचालक यही से अस्पताल में प्रवेश कर रोगियों को खींच कर ले जाते है।नगर वासियों ने जिलाधिकारी और सीएमओ को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजकर दरवाजा बंद कराने की मांग की है। नगर वासियों द्वारा अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि सीएचसी की बाउंड्री वाल में बगल से एक लोहे का गेट लगाया गया है इस गेट के पास कई मेडिकल स्टोर और

इसी गेट से घुसते हैं मेडिकल कर्मी व प्राइवेट पैथालाजी कर्मी 

पैथालाजी की दुकानें है। इन दुकानों के संचालक यहा से अस्पताल में प्रवेश कर रोगियों की जांचे करते हैं और दवाएं बेचते हैं जिससे शासन की मंशा अनुरूप गांव से आने वाले गरीब रोगियों को मुफ्त स्वास्थ सुविधाएं नहीं मिल पाती। शिकायतकर्ता राम गुप्ता, रमाकांत, उमाकांत चतुर्वेदी, सहित एक दर्जन लोगों ने पत्र में बताया है कि इस गेट से रोगियों का आवागमन नही होता हैं बल्कि वक्त बेवक्त में गाजा शराब पीने वाले और अराजक तत्व यहां से अस्पताल परिसर में पहुच जाते हैं।लोगो ने मांग की है कि यहां पर स्थाई दीवार बनाकर इस गेट को बन्द कर दिया जाय।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages