प्रतिमा और चित्र पर किया गया माल्यार्पण, दी गई श्रद्धांजलि
बांदा, के एस दुबे । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने नमन किया। उनकी प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रखर, राष्ट्रवादी थे। उनकी दूरदर्शी सोच ने जय-जवान, जय किसान और जय विज्ञान की सोंच को जन्म दिया। सूबे के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषद समेत भाजपाई जिला पंचायत पहुंचे। वहां पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इसी तरह तिंदवारी
जिला पंचायत स्थित अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण करते राज्यमंत्री व भाजपाई |
मंडल के बूथ नंबर 207, प्रेम नगर में भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन किया। मुख्य अतिथि डिस्टिक कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अटल जी का वक्तव्य था कि ष्मनुष्य को चाहिए वह परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े। उनके इस वक्तव्य को अगर हम गंभीरता से विचार करें तो बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रखर राष्ट्रवादी, भारत माता के सच्चे सपूत जिनकी उदार, दूरदर्शी सोच ने जय जवान, जय किसान और जब विज्ञान की
तिंदवारी में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपाई |
आधुनिक सोच को जन्म दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मिर्जापुरबरी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि देश दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में आज भी एक जीवित अमिट सम्मान है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रधान शिवनायक सिंह परिहार, सहकारी संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह पटेल, धर्मवीर सिंह, बड़े लाल सिंह, जगराम विश्वकर्मा, विकास द्विवेदी, गिरीश सिंह, आशीष चंदेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment