सदर विधायक समेत समाज के लोगां ने दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रथम झंडा नायक अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का 88 वां बलिदान दिवस प्रस्तावित मूर्तिस्थल लोधीगंज में मनाया गया। सदर विधायक समेत समाज के अन्य लोगां ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। बलिदान दिवस की अध्यक्षता डा. रक्षपाल सिंह लोधी ने की। संचालन मुन्ना लोधी ने किया। उपस्थित सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी समेत अन्य नेताआें व
शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते समाज के लोग। |
समाज के लोगों ने शहीद गुलाब सिंह लोधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताआें ने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी प्रथम झंडा नायक थे। स्वतंत्रता संग्राम में उन्होने अहम योगदान दिया। उनके बताये गये रास्ते पर चलने का सभी ने संकल्प दोहराया। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार मौर्य, कृष्ण पाल सिंह लोधी, श्यामलाल लोधी, राजू लोधी, डा. फूल सिंह लोधी, राम विशाल लोधी, रघुवीर सिंह लोधी, प्रमोद सिंह सिंगरौर, अभिमन्यु सिंह लोधी, रामसजीवन लोधी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment