साढ़े चार लाख के आभूषण व 14700 रूपये बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में दो दिन पूर्व हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना में संलिप्त भतीजे को अमौली ब्लाक के सामने कोरिया रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से साढ़े चार लाख रूपये के जेवरात समेत 14700 रूपये बरामद किए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक नगर वीर सिंह ने बताया कि चांदपुर थाने के अमौली कस्बा निवासी मुनेश पुत्र स्व. बदलू का परिवार 16 अगस्त को घर में ताला बंद करके कानपुर गया था। 18 अगस्त को जब परिवारीजन वापस आये तो घर का ताला टूटा मिला और घर से पचास हजार रूपये नगर व सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गये थे। पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। सीओ ने बताया कि विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान 19/20 अगस्त की रात्रि थाने के उपनिरीक्षक
पुलिस टीम की गिरफ्त में चोर। |
संदीप कुमार तिवारी अपने हमराही सिपाहियों के साथ रात्रि गश्त व चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अमौली ब्लाक के सामने कोरिया रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को अपराधी होने के संदेह के आधार पर पकडा। उसने अपना नाम रितेश कुमार कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी अमौली बताया। तलाशी ली गयी तो पैंट की जेब से प्लास्टिक थैली में कुछ सफेद व पीली धातु के आभूषण व 14700 रूपये मिले। जिसके सम्बन्ध में कडाई से पूछताछ पर बरामद रूपये व आभूषण अपने चाचा मुनेश कुशवाहा के घर से चोरी करना स्वीकार करते हुए बेचने हेतु ले जाने की बात बतायी। मुनेश कुशवाहा को मौके पर बुलवाकर बरामद आभूषण की पहचान कराई गई। सीओ ने बताया कि अभियुक्त रितेश कुमार कुशवाहा ने चाचा व परिवारीजन की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर रात्रि के समय घर में चोरी कर ली थी। बरामद जेवरात की पहचान चाचा ने कर ली है। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार तिवारी, कांस्टेबल शील कुमार, राजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment