यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर जताई नाराजगी
फतेहपुर, मो. शमशाद । सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा यादव समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी पर अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के पदाधिकारियों ने नाराजगी का इजहार कर उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया और जमकर नारेबाजी की। मांग की गई कि यदि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से यादव समाज से मांफी न मांगी तो जगह-जगह पुतला दहन किया जायेगा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के युवा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता अमौली कस्बे में एकत्र हुए। जहां सुभासपा के राष्ट्रीय
राजभर का पुतला दहन करते यादव समाज के लोग। |
अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के पुतले को आग के हवाले करते हुए जमकर नारेबाजी की। युवा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने यादव समाज पर जो अभद्र टिप्पणी की है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि ओम प्रकाश राजभर अपना होश हवास खो बैठे हैं। यादव समाज उनको सबक सिखाने का काम करेगा। उन्होने कहा कि यदि ओम प्रकाश राजभर ने सामूहिक रूप से यादव समाज से माफी न मांगी तो जगह-जगह उनका पुतला दहन किया जायेगा। इस मौके पर जिला महासचिव अजय यादव, शैलेन्द्र यादव, सूघर सिंह यादव, शिवपूजन यादव, अभिषेक यादव, नीरज यादव, मिलान यादव, पिंटू यादव, कुलदीप, दिनेश, सोनू भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment