प्रतिमा स्थल की सफाई कर किया माल्यार्पण
फतेहपुर, मो. शमशाद । आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व कायस्थ मंच ट्रस्ट के बैनर तले पदाधिकारियों ने प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से रोशनी डालते हुए नारे भी लगाये। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी पत्थरकटा चौराहा पहुंचे। जहां आजाद हिंद फौज के संस्थापक, प्रखर, राष्ट्रवादी एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक
नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि देते लोग। |
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा स्थल में सफाई कर धुलाई की गई तत्पश्चात माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वक्ताओं ने उनके कृतित्व को याद किया। कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा नेताजी ने ही बुलंद किया था। उन्होने आजाद हिंद फौज की स्थापना करके अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे। देश को आजाद कराने में नेताजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभी पदाधिकारियों ने सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, वंदेमातरम, जय हिंद जैसे नारे लगाए। इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, शिवभवन, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment