बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 18, 2023

बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

नौनिहाल छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जयरामनगर स्थित सांई सिटी इंटर कालेज, मां सरस्वती ज्ञान मंदिर के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह जयरामनगर स्थित एक लान में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक डा. बाबूलाल तिवारी व विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवींद्र पाल सिंह, शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह, आचार्य कमलेश योगी ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन कमलेश योगी ने किया। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। हाईस्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले लक्ष्मी सोनी, रितिक विश्वकर्मा, विद्या देवी, सुनील कुमार के अलावा

रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते नौनिहाल छात्र।

इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले साहिल, सिद्धांत श्रीवास्तव, योगेंद्र कुमार, रीत सिंह, मयंक मिश्रा को प्रबंधक पवन सिंह गौर ने प्रति छात्र ग्यारह हजार रूपये का चेक प्रदान किया। साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ गणित प्रवक्ता फारूख खान ने प्रति छात्र पांच हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। समारोह में नौनिहाल छात्र व छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे अतिथियों ने जमकर सराहा। इस मौके पर रणवीर सिंह, संजय सिंह, रावेंद्र सिंह, रवि सिंह, राजेंद्र पाल, रेखा श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, अतुल कुमार, मनोरमा, जयश्री, आदित्य, राजेंद्र प्रसाद, पूजा त्रिवेदी, अनुराधा मौर्या, रतन सिंह, प्रतिभा सिंह, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages