डेंगू से बचाव के लिए बांटी होम्योपैथिक दवा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 16, 2023

डेंगू से बचाव के लिए बांटी होम्योपैथिक दवा

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने डेंगू बचाव एवं जागरूकता अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महारथी के 67 एवं मदरसा इस्लाहुल अत्फाल स्कूल के 60 कुल 127 बच्चों को डेंगू के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की गई। साथ ही डेंगू से

बच्चों को होम्योपैथिक दवा वितरित करते डा. अनुराग।

बचाव हेतु फुल बांह के कपड़े पहनने, घर व स्कूल में स्वच्छता का ध्यान रखने एवं कहीं भी रुके व एकत्र पानी को हटाने के लिए कहा क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छर का जन्म होता है और डेंगू का मच्छर एडीज अधिकतर दिन में ही काटता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या वंदना गुप्ता, इरशाद अहमद सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages