पुलिस व आबकारी ने छापा मार पकड़ी तीन अवैध शराब भट्ठी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 16, 2023

पुलिस व आबकारी ने छापा मार पकड़ी तीन अवैध शराब भट्ठी

230 लीटर कच्ची शराब व 900 किलोग्राम लहन बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । बकेवर थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कंजरन डेरा मजरे बेता में छापा मार कार्रवाई करते हुए तीन अवैध शराब भट्ठियां पकड़ी। मौके से 230 लीटर कच्ची शराब के साथ उपकरण व 900 किलोग्राम लहन बरामद किया। लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बकेवर थानाध्यक्ष अपने हमराही सिपाहियों व आबकारी टीम के साथ शकूराबाद तिराहा पर गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेता में छापामार कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। टीम ने पांच घरों से तीन अवैध शराब भट्ठी व शराब बनाने के उपकरणों के साथ ही 230 लीटर कच्ची शराब व 900 किलोग्राम लहन

बरामद उपकरणों के साथ पुलिस टीम।

बरामद किया। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। शराब बनाने के उपकरण व शराब को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फरार पांच अभियुक्तों राम कुमार पुत्र गिल्लू, टक्कर पुत्र करिया, किशन पुत्र फग्गू, राजकुमार पुत्र सुंदर लाल व सोन पाल पुत्र छेद्दू निवासीगण कंजरनडेरा मजरे बेंता थाना बकेवर के खिलाफ आकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। बरामदगी करने वाली टीम में बकेवर थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक बिंदकी क्षेत्र राजीव कुमार माथुर, बकेवर थाने के उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, प्रकाश दोहरे, श्रीकांत सचान, हेड कांस्टेबल अजमत अली, चंद्रसेन यादव, यासीन बाबू, विशंभर नाथ, वीरेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल अजीत सिंह, महावीर सिंह, दिनेश कुमार, राहुल यादव, मनोज कुमार मिश्रा, आलोक यादव, अंशुल कुमार के अलावा अन्य सिपाही भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages