बिंदकी तहसील समाधान दिवस में सात शिकायतों का निस्तारण
सात दिनों के अंदर शेष शिकायतों का करायें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण : श्रुति
फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील क्षेत्र का सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय इंटर बालिका कालेज में जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें राजस्व, पुलिस, विकास, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, नलकूप, बैंक आदि विभागों से संबंधित कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमे सात का मौके पर अधिकारियों ने निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरल एवं सहज भाव से सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप प्राप्त शिकायतों का सात दिन के अंदर हर हाल
![]() |
| तहसील समाधान दिवस में पीड़ितों की समस्याएं सुनतीं डीएम व साथ में एसपी। |
गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जमीन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले प्रकरणों में दोनों पक्षों के सामने हल कराया जाये। इसमें किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाये। कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिंदकी, मुख्य चिकित्साधिकारी, चकबंदी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment