गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के संयुक्त बैनर तले समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने पदाधिकारियों के साथ मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें धार्मिक स्थल मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के लिए फतेहपुर जनपद से रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने की मांग की।
![]() |
| परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपते समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल। |
समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की जन्मस्थली हिंदू समाज के लिए गौरवशाली है। जनपद से अयोध्या की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है। जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। जिले से कोई रोडवेज बस सेवा न होने से अयोध्या जाने में भक्तों को दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि जनपद से रोडवेज सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से सुरेंद्र पाठक, अरूण कुमार आदि रहे।


No comments:
Post a Comment