लखनऊ धरना-प्रदर्शन में भाग लेने जायेंगी
फतेहपुर, मो. शमशाद । आशा व आशा संगिनी कर्मचारी संगठन का भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में आगामी 27 सितंबर को मांगोंको लेकर कांशीराम ईको गार्डेन लखनऊ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दो दिनों का अवकाश मांगा है। आशा व आशा संगिनी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष रानी पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि
![]() |
| प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपती आशा संगिनी। |
आशा संगिनियों की मांगे काफी समय से लंबित हैं। कई बार आवाज उठाने के बावजूद मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं। मांगों को लेकर ही भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में आगामी 27 सितंबर को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है। धरने में भाग लेने के लिए जिले की आशा संगिनी बड़ी संख्या में लखनऊ जायेंगी। जिसके लिए 27 व 28 सितंबर को अवकाश प्रदान कर सहयोग दिया जाये। इस मौके पर आशा गुप्ता, कलावती, सुमन, सुधा, बदरून निशा, शकुंतला, मीरा, पुष्पा देवी भी मौजूद रहीं।


No comments:
Post a Comment