जनवरी माह से अब तक डेंगू के 67 मरीज मिले, संख्या में हो रहा इजाफा
बांदा, के एस दुबे । वायरल फीवर की चपेट में आए एक मासूम की मौत हो गई। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर, डेंगू का प्रकोप भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जांच के दौरान छह और राज मुख्यालय में दो डेंगू पाजिटिव मरीज पाए गए। इस तरह से मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। मटौंध कस्बा निवासी भूरा के चार माह के पुत्र कार्तिक को चार पांच दिनों से बुखार आ रहा था। दो बार उसका जिला अस्पताल में उपचार भी कराया गया। शुक्रवार की सुबह अचानक मासूम बच्चे की हालत खराब हो गई। इस पर परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल आए। वहां पर चिकित्सक ने मासूम बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रोते-बिलखते परिजन शव लेकर घर चले गए। इधर, सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजों की लंबी लाइन जिला अस्पताल में लग रही है। खांसी, जुकाम बुखार और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में शुक्रवार को बुखार पीड़ित मरीजों की जांच करने के लिए 34 सेंपल लिए गए। जांच के दौरान छह नए मरीज डेंगू पाजिटिव कार्तिकेय (15) पुत्र अरुण गुप्ता निवासी खूंटी चैराहा, हेमंत (22) पुत्र अनिल त्रिपाठी बंगालीपुरा, शारदा (11) पुत्र मोहनलाल मर्दननाका, प्रियांशु (19) पुत्र राजेश अलीगंज, आसमां खातून (19) पुत्री फूल हसन मर्दननाका और धीरेंद्र (36) पुत्र रवींद्रनाथ कृषि विश्वविद्यालय कैंपस को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दो मरीज राज मुख्यालय में पाए गए हैं। बारिश के बाद जगह-जगह भरे पानी और निर्जन स्थानों में डेंगू का लार्वा पनप रहा है। लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण जिला अस्पताल में भी बेड फुल नजर आ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मालुम हो कि अब तकशहर कें डीएम कालोनी, कालूकुआं, इंदिरा नगर, सर्वाेदय नगर, खुटला, खिन्नीनाका, मर्दननाका, अलीगंज, खूंटी चैराहा, शांती नगर और तिंदवारी रोड में भी डेंगू पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिला अस्पताल की पैथालाजी में शुक्रवार को 276 मरीज ब्लड सेंपल लेकर जांच कराने के लिए पहुंचे। वहां पर इन मरीजों की 896 जांचें की गईं। इनमें से 34 सेंपल डेंगू मरीजों के थे। जांच के दौरान छह मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव निकली।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और खड़े तीमारदार
स्वास्थ्य विभाग कर रहा है निरोधात्मक कार्रवाई
बांदा। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी लगातार अपने काम को अंजाम दे रहा है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर के मुहल्ला छाबी तालाब, डिग्गी चैराहा, किरन कालेज चैराहा, सिविल लाइन में निरोधात्मक कार्यवाही की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 500 घरों का निरीक्षण किया और 2298 पात्रों को देखा। इनमें 25 घर व 38 पात्र एडीज मच्छर लारवा धनात्मक पाए गए। उन पात्रों को खाली कराया गया। टीम द्वारा जलभराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया गया। टीम ने लोगों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारियां भी दी गईं।
बुखार होने पर क्या करें
- - सामान्य बुखार होने पर नजदीक के राजकीय चिकत्सिालय, पीएचसी व सीएचसी में रक्त की जांच एवं उपचार अवश्य करायें। कोई भी बुखार डेंगू, मलेरिया हो सकता है
- - घर के कूलर, बाल्टी, घड़ेतथा ड्रम का पानी साप्ताहिक ंतराल पर बदलते रहें
- - घर के आस पास एवं गड्ढों में पानी एकत्रित न होने दें। पानी एकत्रित होने वाले स्थानों को मिट्टी से भर दें। यदि संभव न हो तो कुछ बूंद जले हुए मोबिल आयल को अवश्य डाल दें
- - सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर पर मच्छर निरोधक क्रीम, नीम तथा सरसों के तेल का लेप खुले भागों पर लगायें। नीम की पत्ती का धुआं करें
क्या न करें
- - घर के आस पास छत पर तथा आंगन में पड़े पुराने बर्तनों, टायर, कूलर फूलदान, गमले में पानी इकट्ठा न होने दें। घर के आस पास कूड़ा एकत्रित न होने दें एवं सफाई पर ध्यान दें
- - घर में यदि बुखार का रोगी है तो उसे बिना मच्छरदानी के न रहने दें अथवा ऐसे कमरे में रोगी की देखभाल करें जिसके खिड़की तथा दरवाजे पर जालियां लगी हों
- - बुखार का रोगी बिना चिकित्सक की सलाह के दवा का सेवन न करें तथा खाली पेट दवा न खाएं

No comments:
Post a Comment