विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बोले मंडलायुक्त
अधिकारी समय से अपने विभागीय कार्यों को पूरा करें
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त आरपी सिंह ने सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा की। इसके पूर्व आयुक्त ने नवनिर्मित मण्डायुक्त कार्यालय सभागार का फीता काटकर उद्घाटन किया। समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देेश दियेे कि शासन द्वारा मण्डल एवं जनपद स्तर पर अब सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से ही विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जायेगी। इसलिए अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभाग की उपलब्धि को बढ़ाने के लिए विभागीय कार्यों को समय से कराएं। उन्होंने बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योेजना एवं बीकेएस ग्राम उन्नति योेजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना के कार्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश अतिरिक्त ऊर्जा विभाग (नेडा) के अधिकारी को दिये। उन्होंने कृषि रक्षा रसायन एवं पीएम कुशुम योजना में किसानों को अनुदान दिये जाने की समीक्षा की।
![]() |
| फीता काट कर सभागार का उद्घाटन करते मंडलायुक्त आरपी सिंह |
कुशुम योजना में किसानों को समय से सोलर पम्प का अनुदान दिये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिन किसानों ने अपने फसलों का बीमा कराया है, ऐसे दो लाख चैबीस हजार दौ सौ किसानों को आगमी अक्टूबर माह में फसल बीमा का लाभ दिया जायेगा।
उन्होंने धान खरीद के सम्बन्ध में धान खरीद के केन्द्रों के संचालन के सम्बन्ध में उप निदेशक मण्डी को निर्देश दिये कि क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी एवं मण्डल के जिलाधिकारियों से समन्वय कर 61 खरीद केन्द्रों को समय से संचालित कराने की तैयारी कर रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने निराश्रित गौवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने तथा जनपद महोबा में टीकाकरण एवं कृतिम गर्भाधान के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग का कार्य एक साथ प्रारंभ कर किया जाए। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों का निरीक्षण कर नियमित रूप से अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा दो अध्यापक लगातार अनुपस्थित मिलें, उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। बैठक में सेतु निगम के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि हमीरपुर जनपद में चार नये सेतुओं के निर्माण कार्य हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिनका निर्माण कार्य कराया जायेगा। मर्का पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की पुत्रियों की सहायता हेतु संचालित कन्या विवाह योजना एवं मातृशिशु एवं बालिका योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को शीघ्र योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। नव संचालित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश सत्र के छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें एवं गुणवत्तायुक्त भोजन के साथ अन्य आवश्यक समुचित व्यवस्थायों रखने के निर्देश श्रम विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी बांदा दुर्गाशक्ति नागपाल, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी हमीरपुर राहुल पाण्डेय, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य सहित मण्डल के अन्य जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment