तीन माह में गुमशुदगी तक दर्ज नहीं कर सकी कोतवाली पुलिस
पीड़िता ने सदर अस्पताल चौकी प्रभारी पर दोषियों से मिलीभगत का लगाया आरोप
फतेहपुर, मो. शमशाद । नाबालिग नातिन की गुमशुदगी दर्ज कराने व दोषियों की गिरफ्तारी के लिये दर-दर भटक रहीं दादी ने महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष फहमीदा खान के नेतृत्व में अपर पुलिस अधिक्षक से मिलकर नातिन की बरामदगी कराये जाने व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग किया। मंगलवार को सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली वृद्धा ने महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष फहमीदा खान के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां एएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसके पुत्र व बहु स्वर्गवास हो चुका है। माता पिता के मौत के बाद नातिन उसके साथ ही रहती थी। छह जुलाई को अचानक नातिन घर के गायब हो गयी। नातिन की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिये उनके द्वारा पुलिस चौकी सदर अस्पताल में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन तीन माह गुज़र जाने के
![]() |
| पीड़ित वृद्धा के साथ खड़ी संगठन की महिलाएं। |
बाद भी पुलिस के द्वारा गुमशुदा नातिन को बरामदगी कराये जाना तो दूर की बात है पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। वही महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष फहमीदा खान ने एएसपी से गुमशुदा युवती के साथ अनहोनी होने व सदर अस्पताल चौकी प्रभारी पर दोषियों से संलिप्ता का आरोप लगाते हुए पीड़िता की बरामदगी किये जाने की गुहार लगाई। इस मौके पर गुड्डी, पूनम, राजकुमारी, सीमा, रेहाना, नज़राना आदि महिला संगठन की महिलाए मौजूद रही।


No comments:
Post a Comment