डीएम ने स्वच्छता रथ व ई-रिक्शा को झंडी दिखाकर किया रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

डीएम ने स्वच्छता रथ व ई-रिक्शा को झंडी दिखाकर किया रवाना

गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति रथ करेगा जागरूक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी दो अक्टूबर को मनाये जाने वाले स्वच्छ भारत दिवस को लेकर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अभियान के जनपद स्तरीय शुभारंभ जिलाधिकारी श्रुति ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता रथ एवं ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर गांव की ओर रवाना किया। कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों हेतु बैठक एवं स्वच्छता शपथ दिलाई।

स्वच्छता रथ व ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखातीं डीएम श्रुति।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) योजना के द्वितीय चरण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्य ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा कचरा मुक्त भारत अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को घरों में उत्सर्जित होने वाले कचरे को पृथक-पृथक गीले एवं सूखे को डस्टबिन में रखने तथा उचित निस्तारण के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता रथ एवं ई-रिक्शा के माध्यम से जानकारी प्रदान करने का कार्य किया जाना है। नदियों के किनारे प्लास्टिक, थर्माकोल आदि की सफाई सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध तथा लोगों में, मैं न गंदगी करूंगा/करूंगी, न किसी और को करने दूंगा/दूंगी की भावना उत्पन्न कराना एवं उक्त अभियान में ग्राम पंचायतों में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई, जागरूकता बैठक, रैली, नारा लेखन, वाल पेन्टिंग आदि कार्य कराये जायेंगें।  जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालयों तथा आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन करना तथा प्रतिवर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही अपने कार्यालय व सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी शपथ दिलाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चन्द्रौल, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण शेषमणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, रामशंकर वर्मा, किरन वर्मा, सुनीत द्विवेदी, विश्वनाथ तिवारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages