फतेहपुर, मो. शमशाद । युवा संवाद भारत में छात्रो ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया जिसमें प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संवाद के दौरान गांव के बुजुर्गो को माल्यार्पण एवं वस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया और युवाओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए युवाओ को नशा जैसी चीजो से दूर रखने के साथ खेलकूल की ओर बढाने का संदेश दिया गया।
![]() |
| शील्ड देकर सम्मानित करते मुख्य अतिथि। |
गुरूवार को नेहरू युवा केंद्र तत्वाध्यान में युवा संवाद भारत 2047 पंच प्रण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी गोपेश पांडेय व जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी निर्देशानुसार बलराम सिंह श्री कृष्ण इंटर कॉलेज चितीसापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि अंशु सिंह सेंगर व विद्यालय प्रबंधक अवधेश सिंह यादव युवा संवाद भारत में छात्रों ने प्रतिभाग लिया। जिसमे दिव्यांशी, लोचनी, शालनी, अंकित, सालोनी, एवम् राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राहुल विश्वकर्मा, रामप्रकाश, धर्मेंद्र मोदनवाल, कुलदीप व मंच संचालक लवकुश शुक्ला एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:
Post a Comment