फ़तेहपुर, मो. शमशाद । एनसीसी के 66वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों के कैडेट को सैन्य जानकारी देने के साथ ही राष्ट्रवाद और देशसेवा के लिए प्रेरित किया गया। गुरुवार को एनसीसी के 66वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कैम्प शिविर अधिनायक कर्नल बृजेश पठानियों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कैडेटों के प्रशिक्षण का निरीक्षण मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर प्रयागराज ग्रुप हेडक्वाटर ब्रिगेडियर केपी कृष्णा कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान बाँदा, अतर्रा, बिन्दकी, फतेहपुर, खागा, प्रयागराज, प्रतापगढ़ एवं अमेठी से आए लगभग 450 कैडेटों को सेना की विभिन्न इकाइयों के बारे में प्रशिक्षण
![]() |
| एनसीसी कैडेट से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि। |
के साथ-साथ नित्य जीवन में काम आने वाली अनेकों खूबियों जैसे पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन, समय पालन एवं एकजुट होकर रहना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कैडेट मे राष्ट्र वाद व देशसेवा की भवनाये जाग्रत की गई। प्रशिक्षण में समापन समारोह के दौरान कैडेट्स के द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमे सांस्कृतिक रंगारंग देशभक्ति आदि के कार्यक्रम प्रमुख रहे। शिविर में आयोजित सभी गतिविधियों का सफलतापूर्वक पूरा करने पर शिविर अधिनायक कर्नल बृजेश पठानिया ने सभी प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षण दल को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:
Post a Comment