फतेहपुर, मो. शमशाद । आदर्श कान्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने जिला अधिकारी को एक मांग पत्र देते हुये हैसियत प्रमाण पत्र बनाने में तहसील प्रशासन पर हीलाहवाली का आरोप लगाया है। उन्होने जिला अधिकारी से समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य सिंह की अगुवाई में आज करीब एक दर्जन ठेकेदारों ने जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। उन्होने आरोप लगाया है कि हैसियत प्रमाण पत्र के मूल्यांकन में ठेकेदारों द्वारा जो भी प्रार्थना पत्र दिये जाते हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। इस बावत बात
![]() |
| ज्ञापन देने जाते एसोसिएशन के पदाधिकारी। |
करने पर कोई लिखित या मौखिक कारण भी नहीं बताया जाता है। हैसियत का मूल्यांकन समय से न होने के कारण ठेकेदारों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि पहले प्लांटों का कोई दाखिल-खारिज का नियम नहीं रहा है, तब भी हैसियत का मूल्यांकन किया जाता रहा है। इधर चार साल से प्लाट दाखिल-खारिज की प्रक्रिया शुरू हुई है। ठेकेदारों ने जिला अधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करते हुये समस्या का त्वरित समाधान कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर विनय सिंह, मनोज सिंह, जंगबहादुर उर्फ मखलू सिंह, राम प्रताप गौतम, राजेश सिंह, नारायण सिंह, शौकत अली, सत्येन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment