गौवंशों के भरण-पोषण की रखें पर्याप्त व्यवस्था : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 20, 2023

गौवंशों के भरण-पोषण की रखें पर्याप्त व्यवस्था : डीएम

गौशालाओं में संबद्ध जमीनों पर करायें हरे चारे की बुआई

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्थायी व अस्थायी गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण के अनुश्रवण संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने गौआश्रय स्थलो में संरक्षित गौवंशों के भरण पोषण हरा चारा, दाना, चुनी, चोकर, भूसा के अलावा गौवंशो के भरण पोषण हेतु डीबीटी प्रक्रिया की अद्यतन स्थित को जाना। डीएम ने कहा कि गौवंशो के भरण पोषण की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में अतिरिक्त शेड की आवश्यकता है। उसको चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शेड बनवाया जाये जिससे कि ज्यादा से ज्यादा निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किया जाये। गौशालाओं में हरे चारे की बुआई हेतु जो जमीन संबद्ध है में हरा चारा की बुआई नहीं हुई है। वहां बुआई

बैठक में भाग लेतीं डीएम श्रुति।

कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। जनपद में सात अस्थयी निर्माणाधीन गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए। साथ ही रिपोर्ट से अवगत भी कराएं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिन प्रभारी पशु चिकित्साधिकारियो के क्षेत्र में कृत्रिम गर्भाधान की स्थित ठीक नहीं है, से स्पष्टीकरण लेने के साथ ही कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ाने के निर्देश दिए। गौशालाओं में वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार हो गई है। उनका बिक्री कराई जाय और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का भुगतान समय से किया जाये। एलएसडी व अन्य टीकाकरण जो पूरे नहीं हुए है उसको पूरा करा लिया जाये। मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को दुधारू गाय दी जाये और निगरानी भी बनाए रखें। जनपद में पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए क्रियाशील आठ मेडिकल वैनों पर परस्पर निगरानी बनाए रखें। साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नवल किशोर सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages