शिविर में पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 20, 2023

शिविर में पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । मानस चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामजानकी धाम (रामतलाई) में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें थाने के स्टाफ ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और आमजन से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान किए जाने पर जोर दिया। जिससे मरीजों की मदद की जा सके। बुधवार को मानस चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से रामजानकी धाम में आयोजित रक्तदान शिविर में जहानाबाद थाने में नियुक्त

रक्तदान करते पुलिस कर्मी।

उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अजय रघुवंशी व कांस्टेबल मुकेश कुमार ने रक्तदान किया। शिविर को संबोधित करते हुए उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि रक्तान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी मरीज की जान बचा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि स्वास्थ्य और बेहतर होता है। उन्होने आमजन से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने पर बल दिया। इस मौके पर ब्लड बैंक का स्टाफ भी मौजूद रहा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages