महंत अवेद्यनाथ महाराज की मनाई नवीं पुण्यतिथि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

महंत अवेद्यनाथ महाराज की मनाई नवीं पुण्यतिथि

फतेहपुर, मो. शमशाद । हिन्दू पुनर्जागरण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सामाजिक समरसता के अग्रदूत योग व दर्शन के मर्मज्ञ राम मंदिर आंदोलन को गति देने वाले पूर्व गोरक्षपीठाधीश्वर पूर्व लोकसभा सांसद महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की नवीं पुण्यतिथि विश्व हिंदू महासंघ जिला मातृशक्ति के आवास-विकास के आदर्शनगर स्थित जिला कार्यालय में धूमधाम से मनायी गई। नवमनोनीत अध्यक्ष नीतू सिंह, मंडल प्रभारी प्रयागराज ओम प्रकाश पांडेय की

महंत अवेद्यनाथ महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग।

संयुक्त अध्यक्षता व जिला प्रभारी संगीता द्विवेदी, जिला महामंत्री डॉ. माधुरी साहू की देखरेख में कार्यक्रम संपादित किया गया। सर्वप्रथम कुमकुम व चंदन का तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा दीप प्रज्जवलित कर महंत जी की पुण्यतिथि में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही मनोनीत सभी नई मात्तृ शक्तियों का स्वागत पुष्प प्रदान कर किया। मंडल प्रभारी प्रयागराज राम कुमार केसरवानी ने नीतू सिंह को जिलाध्यक्ष, संगीता द्विवेदी को जिला प्रभारी, डॉ. माधुरी साहू को जिला महामंत्री मनोनीत किया। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन सिंह, सुनीता चौधरी, पूनम राय, राखी सिंह, मनस्वी सिंह, अंजली मिश्रा भी मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages