चेयरमैन ने जन जागरूकता रैली को किया रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

चेयरमैन ने जन जागरूकता रैली को किया रवाना

पखवाड़ा में शामिल होने के लिए जनमानस से की जा रही अपील

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली भ्रमण करके आम जनमानस को पखवाड़ा में शामिल होने के लिए अपील कर रही है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने बताया कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है। जिसमें नगर पालिका परिषद भाग ले रहा है। इस अभियान में आम जनमानस को

जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते चेयरमैन।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में शामिल होने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया। आम जनमानस को पखवाड़ा में शामिल होने की अपील भी की गई। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद के पंडित अटल बिहारी बाजपेई पार्क में विशेष सफाई अभियान का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी, तांबेश्वर सभासद गुड्डू यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मो. हबीब, एसबीएम लिपिक पंकज शुक्ला, सौरभ तिवारी के अलावा कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages