नियमों की अनदेखी पर नौ क्रशर किए गए सीज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 16, 2023

नियमों की अनदेखी पर नौ क्रशर किए गए सीज

एसडीएम और खनिज अधिकारी ने की छापामार कार्रवाई 

नरैनी, के एस दुबे । नियमों की अनदेखी कर क्रेशर संचालित करने वाले 9 संचालकों के क्रेशर सीज किए गए हैं।उपजिलाधिकारी और खनिज अधिकारी ने छापामार कार्यवाही कर नरैनी और गिरवा क्षेत्र में संचालित क्रेशरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। तहसील क्षेत्र में कस्बा के निकट 6और गिरवा क्षेत्र में कई क्रेशर संचालित है। यहा राष्टीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमो का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है। शनिवार को दोपहर बाद उपजिलाधिकारी विकास यादव, खनिज अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार लखन लाल राजपूत, नायब

छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीएम, खनिज अधिकारी व अन्य 

तहसीलदार डॉ आशीष शुक्ला और हल्का लेखपाल कई क्रेशरों में अचानक पहुचे और निरीक्षण कर जांच पड़ताल की।उपजिलाधिकारी ने बताया कि 9 क्रेशरों में बगैर लाइसेंस के अवैध भंडारण पाया गया है। इनके द्वारा नियमावली का भी अनुपालन नही किया जा रहा था, 9 क्रेशरों को सीज किया गया है। उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी जाएगी साथ ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages