जिले भर में धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

जिले भर में धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती

कारखानों में मशीनों व औजारों के साथ शस्त्रों की भी हुई पूजा

शहर के प्रमुख मार्गों में घूमी भगवान विश्वकर्मा की झांकी

फतेहपुर, मो. शमशाद । सृष्टि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती जिले भर में श्रद्धाभाव व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई। पीएसी व पुलिस लाइन शस्त्रागार में शस्त्रों की पूजा, नगर पालिका के जलकल परिसर, सिंचाई विभाग के उपखण्ड कार्यालय, पीडब्लूडी, विद्युत उपकेन्द्रों में जयन्ती पर आयोजन व ईष्ट की पूजा अर्चना की गई। जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित फैक्ट्रियों व कारखानों में भी विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा के साथ की गई। विश्वकर्मा समाज की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों में शोभा यात्रा डीजे की धुन पर निकाली गई। 

भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रमों का दृश्य।

नगर क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा की अध्यक्षता में वैदिक रीति रिवाज के तहत भगवान की पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में समाज के महिला एवं पुरूष बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने शिरकत की। सभी लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा की झांकी डीजे की धुन के साथ निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर कैलाश चंद्र विश्वकर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, राकेश चंद्र विश्वकर्मा, अनुज कुमार विश्वकर्मा, गौरव कुमार विश्वकर्मा, आनंद प्रकाश विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा चंद्रिका प्रसाद विश्वकर्मा सहित समाज के महिलाएं एवं पुरूष बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उधर मुराइनटोला स्थित पावर हाउस के ट्रांसफार्मर वर्कशाप में भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाते हुए पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम की अगुवाई एसडीओ अजीत भाई पटेल ने की। इस मौके पर जेई अमित कुमार, जेई रवि पटेल, जतिन नायर, संजय प्रताप कौशल, प्रमोद कुमार बिंद, सतीश, अजय, मनोज, रामनयन, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं नहर विभाग के केंद्रीय कार्यशाला नलकूप खंड में भी विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गई। जिसमें अधिशाषी अभियंता प्रशांत सिंह के अलावा नागेश भारती, मूलचंद्र यादव, जेई दिनेश, जेई अनिल, सर्राफ, जावेद, अजय यादव व नवाज शरीफ ने हिस्सा लिया। वहीं लघु सिंचाई विभाग में भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। अधिकारियों व कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना विधि-विधानपूर्वक की। इस मौके पर जेई ओम प्रकाश श्रीवास, अरविंद सिंह, मदन बाबू गुप्ता, राकेश कुमार, इस्माइल खां, जितेंद्र कुमार, जयकरन भी मौजूद रहे। इसी तरह लोक निर्माण विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लघु सिंचाई विभाग, नगर पालिका परिषद सहित कारखानों व फैक्ट्रियों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। उधर बिंदकी व खागा तहसील के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान विश्वकर्मा जयन्ती पर विभिन्न कारखानों एवं प्रतिष्ठानों मे पूजा अर्चना हुई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages