सैम्पल फेल होने पर दुकानदार नहीं कम्पनी को माने जिम्मेदार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

सैम्पल फेल होने पर दुकानदार नहीं कम्पनी को माने जिम्मेदार

आनलाइन व्यवस्था व डीलर्स के शोषण पर उठी आवाज

डीलर्स को डरने की जरूरत नहीं संगठन उनके साथ : त्रिपाठी

फतेहपुर, मो. शमशाद । एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एग्रीकल्चर व्यापारियों का महाधिवेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें एग्रो व्यपारियों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही शोषण के विरूद्ध एकमत होकर विरोध दर्ज कराया गया। रविवार को शहर के भिटौरा बाईपास स्थित एक मैरिज हाल में एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष अमित कुमार की अगुवाई में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी ने शिरकत की। इस दौरान कृषि संबंधित वस्तुओं के आनलाइन व्यापार पर विरोध दर्ज करने के साथ ही बीज एवं फर्टिलाइजर का सैम्पल फेल होने की दशा में डीलर्स को प्रताड़ित किये जाने पर विरोध दर्ज कराया गया। साथ ही फर्टिलाइजर आदि पर डीलर्स का मार्जिन बढ़ाये जाने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने कहा कि फर्टिलाइजर

महाधिवेशन में भाग लेते विधायक जय कुमार सिंह जैकी। 

का नमूना फेल होने पर संबंधित अधिकरियों द्वारा कम्पनियों पर कार्रवाई करने की जगह डीलर्स को ज़िम्मेदार ठहराकर उनका शोषण किया जाता है जबकि इसके लिए कम्पनी उत्तरदायी होती है न कि डीलर्स। उन्होंने डीलर्स के खर्च एवं आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मार्जिन बढ़ाये जाने की मांग किया। विभाग के अधिकरियों द्वारा किये जा रहे शोषण को रोकने के लिये कहा कि कृषि विभाग के अफसरों के नमूना लेने के दौरान मानकों का पालन सुनिश्चित होना चाहिए। इसके लिये सैम्पल कलेक्ट करने के दौरान दुकानदारों द्वारा उसका वीडियो बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीलर्स के मान सम्मान के लिये संगठन सदैव साथ खड़ा है। शोषण के विरुद्ध संगठन आवाज़ बनने का काम करेगा। इस मौके पर प्रदेश मंत्री सुधीर पुरवार, सुनील मिश्रा, जितेंद्र साहू, अंकुर वर्मा, जिला महामंत्री नीलू पटेल समेत तीन सैकड़ा से अधिक खाद एवं बीज से संबंधित डीलर्स मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages