नौ वर्षों से नए भारत की रचना में लगे पीएम मोदी : राकेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

नौ वर्षों से नए भारत की रचना में लगे पीएम मोदी : राकेश

विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को होगा फायदा

रोजगार के लिए पांच लाख तक बिना गारंटी व ब्याज के दिया जायेगा लोन

फतेहपुर, मो. शमशाद । राज्य सरकार के कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जिस प्रकार भगवान विश्वकर्मा ने श्रृष्टि की रचना की है उसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले नौ वर्षों से नए भारत की रचना करने में लगे हुए हैं। इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की है। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा। इसके लिए सरकार 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। 

पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री राकेश सचान।

डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में पहले से चला रहे हैं। अब यह योजना पूरे देश में लागू होगी और देश के लाखों लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र और टूल किट के लिए खाते में 15 हजार रुपया दिया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान पांच सौ रुपये रोजाना दिए जाएंगे और रोजगार के लिए पांच लाख तक का लोन बिना गारंटी और बिना ब्याज के दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि इसका एप लांच किया गया है। लोग ऐप में जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से एक जिले में 25 से 30 हजार लोग लाभांवित होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पीएम के जन्मदिन के अवसर पर भाजयुमो सेवा पखवारा चला रहा है। जो कि दो अक्टूबर तक चलेगा। जिसके तहत रक्तदान किया जाएगा। जिले में सैकड़ो कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे और कैम्प लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाये जाएंगे। इस मौके पर विधायक राजेन्द्र पटेल, राजेश सिंह पटेल, मंजू शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी समेत कई लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages