सपा विधायक ने साइकिल यात्रियों को दिखाई हरी झंडी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 3, 2023

सपा विधायक ने साइकिल यात्रियों को दिखाई हरी झंडी

भाजपा की जनविरोधी नतियों से परेशान है व्यापारी और आम जनता

बांदा, के एस दुबे । लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ साइकिल यात्रा बबेरू से 23वें दिन अनवान, थरथुआ, अरथरा, परास, मझिला, गुजेनी, भभुआ, करहुली, कुम्हेढ़ा, कलाना, खरौली ताला होते हुए मर्का के लिए रवाना हुई। विधायक विशंभर सिंह यादव ने बताया कि साइकिल यात्रा के द्वारा गांव-गांव में दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक समुदाय को इंडिया गठबंधन के जोड़ने के लिए चौपाल और संवाद के माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचा रहे हैं। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से देश का किसान नौजवान व्यापारी आमजन सभी परेशान हैं। बिजली पानी लो बोल्टेज भारी समस्या है अन्नाप्रथा से किसान

साइकिल यात्रियों को हरी झंडी दिखाते विधायक विशंभर सिंह यादव

बर्बाद हो रहा है। साइकिल यात्रा नायक आलोक यादव एवं अमोल यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव-गांव समर्थन मिल रहा है। साइकिल यात्रा में मुलायम सिंह, पंकज सिंह, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, राकेश, विनोद, सुभाष, रामानुज, अमित सहित इंद्रजीत यादव मुलायम सिंह प्रधान मर्का लाखन निषाद दिलीप सोनी अखिलेश पाल ज्ञानसिंह जयकिशन जैकी अवनीश श्रीवास्तव दिनेश यादव नीरज पांडे अमन बर्मा अनूप गुप्ता प्रेम सिंह गोविंद यादव विजयशंकर द्विवेदी बीरेंद्र सिंह गौर भोला प्रजापति सहित सैकड़ों समाजवादी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages