जनता दर्शन लगा लोहारी ने सुनीं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 15, 2023

जनता दर्शन लगा लोहारी ने सुनीं समस्याएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रत्येक माह की भांति इस माह भी शुक्रवार को युवा भाजपा नेता एवं जमरावां वार्ड के जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने बारह मील चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करके पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए उन्होने संबंधित अधिकारियों से वार्ता भी की। 

कैंप कार्यालय में पीड़ितों की समस्याएं सुनते युवा भाजपा नेता।

जनता दर्शन में रामपुर की रामसखी एवं फतेहाबाद की आरती, पुष्पा ने विकलांग पेंशन एवं फिरोजपुर की कई विधवा एवं वृद्धावस्था के फार्म आनलाइन किए गये। इस माह की पंद्रह तारीख को लगने वाले जनता दरबार में एडीओ समाज कल्याण अनिल ने तत्काल पेंशन के फार्मों में रिपोर्ट लगवाने का आदेश दिया। कई गांव के पंचायत सेक्रेटरियों ने वार्ता कर काम करने के लिए कहा। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है। शासन की योजनाओं से सभी को लाभान्वित किया जायेगा। इस मौके पर अशोक बाजपेई, नीरज, सुरेश दुबे, महेश तिवारी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages