पीएम व सीएम आवास योजना ग्रामीण की समय से भेजे किश्त : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

पीएम व सीएम आवास योजना ग्रामीण की समय से भेजे किश्त : डीएम

मुख्यमंत्री डैस बोर्ड में संचालित योजनाओं की रिपोर्ट करायें फीड 

पचास लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर दिये निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्यमंत्री डैस बोर्ड जिला अनुश्रवण व 50 लाख रूपये से अधिक की लागत से र्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सभी योजनाओं व विभागों की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि कृषि से संबंधित सब्सिडी समय से लाभार्थियों को उपलब्ध कराएं। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जो आवास स्वीकृत हुए हैं उनकी किश्त समय से लाभार्थियों के खाते में भेजी जाये। साथ ही लाभार्थियों को भेजी गई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की रिपोर्ट से अवगत कराएं। स्वास्थ्य सेवाओं को संवेदनशीलता से नागरिकों को मुहैय्या कराएं। दवाओं की उपलब्धता की रिपोर्ट समय से मुख्यालय स्तर पर प्रेषित करें। ताकि जनपद में दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। जो बायोमेडिकल उपकरण खराब हो गए हैं उसकी रिपोर्ट से अवगत

बैठक में भाग लेतीं डीएम व अन्य।

करते हुए नियानुसार कार्यवाही करके सही कराएं। 102, 108 एंबुलेंस की सेवाओं की निगरानी बनाए रखें। वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित पेंशन का वेरीफिकेशन लंबित है संबंधित उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर करा लें। ताकि समय से लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ मिल सके। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है, उसकी नवीनतम व सही रिपोर्ट अपने-अपने मुख्यालय से समन्वय बनाकर मुख्यमंत्री डैस बोर्ड में फीड कराएं। जिससे जनपद की सही रैंकिंग व मूल्यांकन हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डैस बोर्ड में दिए गए प्रोफार्मा के एक-एक बिन्दु की जानकारी ले लें। जिससे रिपोर्ट सही रूप में जा सके। उन्होंने पं0 दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत संबंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष दिए गए कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत धरातल में कराना सुनिश्चित करें। खराब ट्रांसफार्मर के प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयावधि में करें और जो शिकायत लंबित है उनको कारण सहित रिपोर्ट से अवगत कराएं। साथ ही जनपदवासियों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करें।  उन्होंने 50 लाख से अधिक की लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि चरणबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाओं के निर्माण के लिए जितना बजट उपलब्ध हो गया है उसके सापेक्ष धरातल पर भौतिक निर्माण दिखाएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के निर्माण कार्य चल रहे हैं समय समय पर निरीक्षण करते रहें और उपभोग प्रमाण पत्र समय से शासन स्तर पर प्रेषित करें। जिससे समय पर मांगी गई धनराशि प्राप्त हो सके और परियोजना समय से पूर्ण हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार, पीडी डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीति त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages