दहेज की खातिर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटा, गंभीर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

दहेज की खातिर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटा, गंभीर

पीड़िता ने पति पर मढ़े गंभीर आरोप 

कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । सूबे में योगी सरकार होने के बावजूद बेटियों पर जुल्म कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला शहर में प्रकाश में आया। जहां ससुरालीजनों ने विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की खातिर जुल्म की इंतेहा पार करते हुए जमकर मारापीटा। इतना ही नहीं उसे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक व आर्थिक रूप से भी प्रताड़ित किया। ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीट-पीटकर अधमरा करते हुए घर से निकाल दिया। मायके वाले पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। 

ससुरालीजनों की पिटाई से घायल विवाहिता।

शहर के कांशीराम कालोनी नऊवाबाग निवासी रोशनी पत्नी मो. यूसुफ उर्फ शीबू ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी सोलह माह पूर्व मो. यूसुफ उर्फ शीबू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर सास नसीमा पत्नी मो. असलम, ननंद हिना, गजाला व उसका पति आये दिन गाली-गलौज करके मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उसको घर से भगाने की धमकी देते। पीड़िता ने बताया कि उसका पति मो. यूसुफ काम के सिलसिले से कानपुर शहर के बेगम पुरवा में किराये का कमरा लेकर रहता है। वह अपने पति के पास कानपुर बेगम पुरवा चली गई। जहां उसके पति ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उस पर गलत काम करने का दबाव भी बनाया। जब उसने इंकार कर दिया तो उसके साथ दोबारा मारपीट की। जिस पर वह 12 सितंबर को फतेहपुर शहर अपनी ससुराल लौटकर वापस आ गई। जहां 17 सितंबर की शाम ससुरालीजनों ने पुनः उसे मारापीटा और मरणासन्न हालत में करते हुए घर से निकाल दिया। पड़ोसियों ने फोन कर मायके वालों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे कोतवाली लेकर पहुंचे जहां शिकायती पत्र सौंपा। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। उसने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है। 


1 comment:

  1. नारा है आप पढ़ लीजिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इससे इस नारे से ही पता चल रहा है कि बिटिया कहां तक सुरक्षित है

    ReplyDelete

Post Bottom Ad

Pages