संगोष्ठी में आरटीई कानून पर की विस्तारपूर्वक चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 20, 2023

संगोष्ठी में आरटीई कानून पर की विस्तारपूर्वक चर्चा

विद्यालयों की दिशा व दिशा पर चर्चा कर व्यक्त की चिंता

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्टेट कलेक्टिव राइट टू एजुकेशन (स्कोर) और आर्थिक अनुसंधान केन्द्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में नगर संसाधन केंद्र फतेहपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) कानून पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिले व प्रदेश में प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट स्कूलों की दिशा-दशा पर चर्चा की गई। इस पर गहन चिंता व्यक्त की गई। तेरह साल बाद भी इस कानून का अनुपालन मात्र 27 फीसदी हुआ है। विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं शिक्षा की गुणवत्ता की समस्या बनी है। सरकार की शिक्षा नीति पर तार्किक सवाल उठाए गए। विद्यालयों में काम करने वाली वैधानिक संस्था स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों

संगोष्ठी को संबोधित करते वक्ता।

व शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने सक्रिय हिस्सा लिया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, स्कोर के जिला संयोजक अनीस, कन्या फाउंडेशन के धीरज कुमार, स्कोर की सोनाली केसरी, नीति आयोग से इमरान कुरैशी, आर्थिक अनुसंधान केंद्र प्रयागराज के संजीव सिन्हा ने अपनी बातें शोध तत्व विचारों को रखा। आर्थिक अनुसंधान केंद्र की प्रिया व ज्योति भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मिसबाहुल, आलोक प्रकाश, धीरज कुमार पूर्व सभासद, संतोष तिवारी, तबस्सुम, कुसुम, किशोरी, हरिश्चंद्र, शोभा लाल, राकेश कुमार सहित तमाम लोग रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages