फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील क्षेत्र के ग्राम पैगम्बरपुर मजरे मीरमऊ परगना कोटिया गुनीर के सार्वजनिक रास्ते पर दबंग द्वारा चबूतरा बनाये जाने से आहत ग्रामीणों ने मुख्यालय आकर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए समस्या से अवगत कराया। साथ ही जांच कराकर रास्ते से अतिक्रमण को हटवाये जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सार्वजनिक रास्ते पर विजय कुमार पुत्र भोला ने चबूतरा बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को मंदिर जाने के साथ-साथ ट्रैक्टर व गाड़ियां निकालने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विजय कुमार ने घर का गंदा पानी भी उसी रास्ते पर बहाना शुय कर दिया है। जिससे गंदगी फैली रहती है। गंदगी के कारण गांव में बीमारियां फैलने का भी अंदेशा है। उसी रास्ते के आगे राधेश्याम बाजपेई पुत्र शीतल बाजपेई ने दीवार खड़ी कर दी है।
![]() |
| एसपी को ज्ञापन देने के लिए खड़े ग्रामीण। |
जिससे रास्ता बंद हो गया है। गांव के ही संतोष बाजपेई व पुत्तू बाजपेई ने रास्ते में गांव के गंदे पानी को जाने वाली जगह को भी बंद कर दिया है। अवैध कब्जेदार धमकी देते हैं कि कोई आवाज उठायेगा तो उसको जान से हाथ धोना पड़ेगा। बताया कि 19 सितंबर को उप जिलाधिकारी बिंदकी को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन विजय कुमार आदि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उनका हौसला बढ़ गया है। गांव की महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं। बताया विजय कुमार आदि दबंग प्रवृत्ति के हैं। इनका गांव में आतंक है। मांग किया कि उच्चाधिकारी से मामले की जांच कराकर रास्ते से अतिक्रमण हटवाया जाये। यदि ऐसा न हुआ तो गांव में किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है। इस मौके पर रावेंद्र कुमार, अशोक, रामलखन, कैलाश चंद्र, कालीशंकर, आदित्य कुमार, रामसुमेर, राम दुलारे, धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, अमरजीत, मिथलेश, सनी, मुन्नी देवी, राम प्यारी, उसमा भी मौजूद रहीं।


No comments:
Post a Comment