निबंध व सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई काबलियत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 22, 2023

निबंध व सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई काबलियत

विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी की महासचिव डॉ हिमाबिंदु नायक के मार्गदर्शन में शुक्रवार को प्रातः नौ बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज में निबंध व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने अपनी काबलियत प्रदर्शित की। विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निबंध का विषय इंडियन रेडक्रास सोसाइटी था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव उपस्थित रहे। डॉ अनुराग ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण व श्री राधे पट्टिका पहनाकर सुशोभित किया। 170 बच्चों ने

विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते अतिथि।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में आर्यांस ऋषभ वर्मा प्रथम, मोहम्मद आरफ खान द्वितीय, रवि शुक्ला तृतीय एवं सुलेख प्रतियोगिता में अमन कुमार कैथल प्रथम, अवनीश मौर्य द्वितीय, शिवांश यादव तृतीय रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र के अलावा शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही टीबी जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को पत्रक वितरित कर जागरूक भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदय प्रभात, कायस्थ मंच ट्रस्ट के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, रेडक्रास सोसाइटी के योग संयोजक अंगद सिंह, आजीवन सदस्य अनुज कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार व अध्यापक दिनेश कुमार शर्मा, ओम प्रकाश, पितइराम, कुलदीप, अंजना कुमारी, निष्ठा उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages